झारखंड: पुलिस को देख कर्मचारी ने काटा गदर, खदेड़कर पुलिस ने पकड़ा, तो जमीन पर लगा लोटने…गिरफ्तार..

Jharkhand News: पुलिस के सामने कर्मचारी ने खूब हंगामा किया। दर्ज FIR के आधार पर पूछताछ के लिए पहुंची पुलिस को देख पहले को कर्मचारी भागने लगा और जब खदेड़कर पुलिस ने पकड़ा तो उसने खूब तांडब मचाया। आखिरकार पुलिस उसे थाने लेकर आयी और फिर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामला रामगढ़ का है, जहां ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने कार्यालय में पदस्थापित लेखा लिपिक सह रोकड़पाल मो. सलाहुद्दीन अंसारी के खिलाफ रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिसकर्मी जब मामले में पूछताछ करने पहुंचे तो सिपाहियों को देख मो. सलाउद्दीन धक्का मारकर भागने लगा।

पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर एसपी कार्यालय के पास पकड़ा। सलाहुद्दीन पकड़ाने के बाद हंगामा करने लगा और फिर एसपी कार्यालय के नीचे लेट गया और हल्ला करने लगा पुलिस पर आरोप लगाने लगा। सलाउद्दी के खिलाफ कार्यपालक अभियंता द्वारा मामला दर्ज कराया गया था।

सलाहुद्दीन अंसारी पर कई गंभीर आरोप थे। आरोप था कि अपने हस्ताक्षर से ईंधन के रूप में तेल निकासी कर अपने निजी वाहन में उपयोग करता था। यही नहीं कर्मचारियों के साथ मारपीट करना, पदाधिकारी के द्वारा दिए गए कार्यादेश को फाड़ देना, आदेश की अवहेलना करना व्ययन पदाधिकारी के हस्ताक्षर को छेड़छाड़ करना एवं मंतव्य में संशोधन करना, एक ही व्यक्ति को दोहरा भुगतान करना, हठधर्मिता के साथ गलत कार्य को करने के लिए दबाव देना, कर्मचारियों को आवंटित कार्य को नजरअंदाज कर सभी कार्यों को अपने स्तर से करने की प्रवृत्ति उदंडता के साथ करना उनकी आदत से बन गई है।

इस संबंध में उनके विरुद्ध आरोप पत्र (प्रपत्र) उपायुक्त महोदय रामगढ़ द्वारा दिया गया है. इनके द्वारा अपनी पहुंच के कारण सभी आरोपों को निष्क्रिय कराया गया है. इनके विरुद्ध आरोप प्रमाणित हैं जैसे सरकारी उपकरणों कंप्यूटर, प्रिंटर, इनवर्टर इत्यादि अवैध तरीके से गायब कर अपने घर में रखकर निजी उपयोग में ला रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *