झारखंड: डीजीपी अनुराग गुप्ता का ये हुनर देखकर जवान भी रह गये दंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम में अलग ही अंदाज में दिखे…

Jharkhand: Even the soldiers were stunned to see this skill of DGP Anurag Gupta, he appeared in a different style in the cultural program...

DGP Anurag Gupta: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता यूं तो अपने कड़क पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन रांची के जैप 1 के 145वें स्थापना दिवस के मौके पर आनंद मेले में लोगों ने उनका एक अलग ही हुनर देखा। इस मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीजीपी भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शानदार माउथ आर्गन बजाकर लोगों का दिल जीत लिया। डीजीपी ने माउथ आर्गन ने अलग-अलग धुन निकालकर लोगो को ताली बजाने को मजबूर कर दिया। इससे पहले डीजीपी को इस अदाज में कभी भी किसी ने नहीं देखा होगा।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇 

उन्होंने माउथ ऑर्गन से मधुर धुन निकालकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। डीजीपी ने फिल्म सत्ते पे सत्ता के गीत ‘जिंदगी मिल के बिताएंगे, हाले दिल गा के सुनाएंगे, हम तो सात रंग हैं, ये जहां रंगी बनाएंगे’ की धुन बजाई, जिसे सुन लोग मंत्र मुग्ध हो गए। आपको बता दें कि झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता बेहतरीन माउथ ऑर्गन बजाते हैं. जिस जगह वे माउथ ऑर्गन बजाते हैं पूरी महफिल लूट ले जाते हैं।

 

इस बार मौका था गोरखा जवानों का दिल जीतने का, जिसे डीजीपी ने पूरा भी किया. आनंद मेले में गोरखा जवानों के परिवार ने अपने मुखिया के गाने के अंदाज को सुना और उसपर जमकर झूमे भी.

ब्रेकिंग: झारखंड में प्रधानमंत्री मोदी का प्लेन हुआ खराब, देवघर एयरपोर्ट से नहीं भर सका उड़ान, प्रधानमंत्री भी एयरपोर्ट पर ही...

Related Articles

close