SEEMA HAIDAR: पाकिस्तान आर्मी में शामिल उसके भाई की तस्वीर आई सामने, अपनी ही कहानी में उलझी सीमा हैदर, जांच एजेंसी को मिले क्लू

लखनऊ। पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई सीमा हैदर मुश्किलों में घिरती जा रही है। पिछले दो दिनों की पूछताछ में सीमा हैदर से जुडी कुछ ऐसी बातें सामने आयी है, जो अब इन्वेस्टिगेशन की नयी चुनौती बन गया है। यूपी एटीएस कई सवालों के जवाब तलाश रही है। इसी बीच पता चला है कि सीमा हैदर का भाई और चाचा पाकिस्तान आर्मी में हैं। अब सीमा हैदर के पहले पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने दावा किया है कि सीमा का भाई पाकिस्तान आर्मी में है।

गुलाम हैदर के मुताबिक सीमा का भाई कराची में पोस्टेड था। उसका नाम आसिफ है और फिलहाल आसिफ ने नौकरी छोड़ दी है.। वहीं गुलाम हैदर ने ये भी बताया कि सीमा का चाचा गुलाम अकबर इस्लामाबाद में है और आर्मी में किसी बड़े पद पर है. सचिन के पड़ोसियों में चर्चा है कि सीमा पाकिस्तानी जासूस तो नहीं है। सीमा को देखने के लिए दूरदराज से लोग सचिन के घर पहुंचते रहे। मीडिया कर्मियों का भी तांता लगा रहा।

स्वजन ने घर का दरवाजा अंदर से बंद करके रखा। दावा किया है कि सीमा पूर्व में दिल्ली-एनसीआर के कई अन्य युवकों से इंटरनेट मीडिया पर संपर्क में थी। छह जुलाई को सूचना पर पुलिस ने सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया था। डेढ़ महीने तक सीमा अवैध तरीके से रबूपुरा में रही और स्थानीय एजेंसी को भनक तक नहीं लगी। अब वह न्यायालय से जमानत मिलने के बाद रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर रह रही है।

अबतक हुई जांच के दौरान उसके आईएसआई से संबंध होने की थ्यो।री और गहरी होती जा रही है. पुलिस का कहना है कि सीमा ना सिर्फ अंग्रेजी पढ़ सकती है बल्कि जिस अंदाज में उसने अंग्रेजी की लाइन को पढ़कर सुनाया इससे हर कोई हैरान था. उसने अंग्रेजी की लाइन पढ़ने के दौरान एक भी गलती नहीं की. खासबात यह है कि वो खुद को अनपढ़ बताती है.

जांच के दौरान यह भी सवाल पूछे गए कि जब सीमा हैदर अनपढ़ है तो फिर उसने अकेले अपने दम पर पाकिस्ताान में अपनी संपत्ति को कैसे बेच दिया और खुद ही नेपाल के रास्तेे भारत में आ गई. जांच के दौरान यह भी पता चला है कि सीमा हैदर पबजी गेम खेलने के दौरान जिन लोगों के संपर्क में आई थी उनमें से अधिकांश दिल्लीम-एनसीआर से ही हैं.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story