Seema Haider की फिल्मों के बाद अब राजनीति में एंट्री: लड़ेगी लोकसभा चुनाव? जानिए किस पार्टी ने दिया ऑफर

नोएडा: सचिन के प्यार के खातिर चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) ने फिल्म साइन कर ली है. जल्द ही वह अभिनेत्री बनने वाली है. यह खबर तो आपने सुन ही ली होगी. वहीं, अब एक पार्टी ने सीमा को अपने सिंबल पर चुनाव (Election) लड़वाने का ऐलान किया है. जी हां सही पढ़ा आपने. अब सीमा की राजनीति में एंट्री हो गई है।

सीमा हैदर को एनडीए की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदासआठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया (RPI) नेपार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया है. बताया जा रहा है किसीमा हैदर ने भी RPI के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.पार्टी के पदाधिकारियों का दावा है कि सीमा को पार्टी महिलाविंग की अध्यक्ष बनाया जाएगा. साथ ही उनकी बोलने कि शैलीको देखते हुए पार्टी प्रवक्ता भी बनाया जाएगा।

यहां तक कि पार्टी ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सिंबल पर सीमा हैदर को चुनाव लड़वाने की बात कही है. अब बस पार्टी को सुरक्षा एजेंसियों की जांच में सीमा को क्लीन चिट मिलने का इंतजार है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story