सिरविहीन लाश मिलने से इलाके में सनसनी, घटनास्थल पर पहुंचे परिजन, पुलिस जांच में जुटी...

गढ़वा । भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मगरदह टोला के बहरवा घाटी में दुर्गंधित सिर विहीन शव मिलने से मची सनसनी,शव की पहचान मझिआंव थाना क्षेत्र के मोरबे निवासी बीरेंद्र प्रसाद पिता गोरख साह के रूप में हुई ।मृतक का शव देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की हत्या तीन-चार दिन पूर्व की गई है।शव के ऊपरी हिस्से से गर्दन एवं सर गायब हैं।शव के ऊपरी हिस्से को जंगली जानवर द्वारा क्षति पहुंचाया गया या नहीं यह जांच का विषय है।


घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के भाई जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि बीरेंद्र मजदूरों को बाहर कम्पनी में भेजने का,ठेकेदारी करता था। बीते 4 अप्रैल को गढ़वा जाने की बात का घर से निकला था। हम लोगों द्वारा फोन किए जाने के बाद कोई भी फोन रिसीव नहीं कर रहा था।व्हाट्सएप करने के बाद मैसेज देखे जाने का ऑप्शन तो दिख रहा था किंतु उधर से कोई रिप्लाई नहीं आ रहा था। वैसे अभी भी कभी-कभी फोन लग रहा है किंतु कोई रिसीव नहीं कर रहा है ।घटनास्थल पर बरामद बाइक के नम्बर से एड्रेस पता कर प्रशासन द्वारा हमे सूचना दी गयी।जितेंद्र प्रसाद ने उमेश प्रसाद पिता झरि साह एवं संतोष प्रसाद पर हत्या करने की आशंका व्यक्त की है।
घटना की सूचना मिलते ही शनिवार की रात भवनाथपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर गयी थी किन्तु शव से आ रही बदबू के कारण आगे की कोई प्रक्रिया नही हो सकी।

रविवार की सुबह पुनः भवनाथपुर थाना पुलिस बहेरवा घाटी गयी एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजने की प्रक्रिया में लगी हुई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया की शव की पहचान मोरबे निवासी वीरेंद्र प्रसाद के रूप में की गई है,जिनका घर डाल्टेनगंज के चैनपुर एवं गढ़वा में भी बताया जा रहा है।मौके से बाइक भी बरामद हुई है अनुसंधान की प्रक्रिया चल रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story