झारखंड: थाना प्रभारी पर लगे गंभीर आरोप, चीफ सेकरेट्री को भी शिकायत, जानिये क्या है पूरा मामला
रांची। झारखंड में पुलिस पर सवाल उठना कोई नयी बात नहीं है। नया मामला टाटीसिल्वे का है, जहां थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगा है। बाबूलाल मरांडी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। राज्य के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि तत्कालीन बिहार सरकार ने सीलिंग एक्ट के तहत 130 एकड़ जमीन अर्जित की थी।
महिलौंग पंचायत के गरीब आदिवासी, दलित समुदाय के बीच में ही इस जमीन का बंदोबस्त भी किया गया था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर महिलौंग में भूदान से मिली 130 एकड़ जमीन पर भू माफिया द्वारा कब्जा करने की जानकारी दी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन की भी भूमिका है और उन्होंने इससे जुड़े साक्ष्य भी दिए हैं। बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि जमीन दलाल स्थानीय ग्रामीणों को डरा-धमकाकर उनसे 10-20 हजार रुपए प्रति डिसमिल जमीन खरीद रहे हैं और उसे दो से तीन लाख रुपए प्रति डिसमिल की दर से बेच रहे हैं।
पत्र में बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि इस खेल में पुलिस की भी सहभागिता है। टाटीसिल्वे के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने इस जमीन पर 10 डिसमिल में कब्जा कर बाउंड्री करा रखी है।इसी तरह एएसआई रवि कुमार ने भी इस जमीन पर 10 डिसमिल कब्जा कर पक्का मकान बना लिया है।
उन्होंने मुख्य सचिव से ग्रामीणों के आवेदन पर विचार करने और स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस और दलालों की जांच करने को कहा है। उन्होंने बताया कि 45 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर वंशजों के साथ सीएम आवास पर प्रदर्शन किया जायेगा। बलिदानी पोटो हो के वंशजों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं जायेगी।