907 पदाधिकारियों व कर्मियों की सेवा हो जाएगी समाप्त, झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश, जानें वजह
रांची : स्पेशल ऑग्जिलरी पुलिस (सैप) के 907 पदाधिकारियों व कर्मियों का 31 अगस्त से सेवा समाप्त हो जायेगा. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक, सैप 1 वाहिनी टाटीसिलवे रांची और सैप 2 वाहिनी हलुदबनी जमशेदपुर में अनुबंध के आधार पर नियुक्त सैप के 907 पदाधिकारी और कर्मियों (जिनकी सेवा अवधि सात साल या सात साल से अधिक हो चुकी है) की सेवा 31 अगस्त से समाप्त कर दिया जायेगा.
हथियार समेत अन्य सामान जमा करने का निर्देश
पुलिस मुख्यालय ने जारी आदेश में कहा है कि सैप एक और दो वाहिनी के कमांडेंट सभी पदाधिकारियों व कर्मियों के नाम से इश्यूड हथियार, गोली और पहचान पत्र को जमा करा लें. वहीं अनुबंध समाप्त करने के लिए आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय को अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.