142 शिक्षकों पर गिरेगी गाज: फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की सेवा होगी समाप्त

बिहार: रोहतास जिले में गलत प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रहे 142 शिक्षकों की नौकरी जाएगी। डीएम के धर्मेंद्र कुमार के निर्देश के आलोक में मंगलवार को डीडीसी रोहतास की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित, संवाद कक्ष में अमान्य संस्था के प्रमाणपत्रों के आधार पर चिन्हित शिक्षकों के ऊपर कारवाई करने के संबंध में बैठक की गई। इस बैठक में डीपीओ स्थापना शिक्षा विभाग, बीडीओ, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव तथा अन्य के द्वारा भाग लिया गया।

142 शिक्षक किए गए हैं चिहिंत

बैठक में यह जानकारी दी गई कि अमान्य संस्थाओं के प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी पाने वाले रोहतास जिला में अभी तक कुल 142 शिक्षकों को चिन्हित किया गया है, जिनकी सेवा के संबंध में डीएम के द्वारा संबंधितों पर कार्रवाई करने हेतु डीईओ को निर्देश दिया गया है ।

डीएम के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा डीपीओ स्थापना अमरेंद्र कुमार को सभी संबंधित नियोजन इकाई, पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई, प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई, नगर निकाय नियोजन इकाई, को शिक्षकों के संबंध में निर्णय लेने हेतु पत्र दिया गया था। पत्र के आलोक में क्या कार्रवाई की गई है, इसके संबंध में उप विकास आयुक्त के द्वारा समीक्षा की गई।

शो-कॉज का शिक्षकों ने नहीं दिया जवाब

समीक्षा में जानकारी दी गई कि नियोजन इकाई नासरीगंज दिनारा, सासाराम, करगहर तथा अन्य के द्वारा बताया गया कि वैसे सभी शिक्षकों से कारण पृच्छा की गई है, परंतु अभी तक स्पष्टीकरण प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है । इस संबंध में उप विकास आयुक्त के द्वारा निर्देश दिया कि उन्हें स्मार पत्र दिया जाए तथा स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर अंतिम रूप से द्वितीय कारण पृच्छा की जाए तथा सेवा समाप्ति से संबंधित नियोजन इकाई द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जाए।

बोलेरो और स्‍कूटी की सीधी टक्‍कर में शिक्षिका समेत दो की मौत

15 दिन में होगी कार्रवाई

उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों में 142 शिक्षकों के विरुद्ध करवाई संबंधी अनुपालन प्रतिवेदन अचूक रूप से जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Related Articles

close