भीषण Accident : एक ही परिवार के 4 लोगों की हादसे में गई जान..कई घायल, महाकुंभ जा रहे थे सभी

Horrific Accident: 4 people of the same family lost their lives in the accident..many injured, all were going to Mahakumbh

Dhanbad. झारखण्ड में एकबार फिर तेज रफ्तार का क़हर देखने को मिला है, जहां भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गयी है। घटना धनबाद जिले के राजगंज के दलुडीह  युवराज होटल के पास NH-19 पर हुआ है।  के पास की हैं. जहाँ शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ।



कोलकात-दिल्ली सिक्स लेन पर रात करीब एक बजे तेज रफ्तार स्कार्पियों सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में स्कार्पियों सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य वाहन में सवार छह अन्य लोग घायल हो गए.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हुगली से प्रयागराज महाकुभ की यात्रा पर कमरपुकूर गांव के लोग दो वाहनों में सवार होकर शाम को निकले थे। सभी लोगों की योजना थी की शनिवार को कुंभस्नान करेंगे। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि स्कार्पियों और टाटा नैक्सा कार की रफ्तार काफी तेज थी।

दोनो वाहन एक दूसरे को ओवरटेक करते हुए सड़क पर चल रहे थे। तभी राजगंज के दुलाडीह के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को स्कॉर्पियो चालक नहीं देख पाए और तेज रफ्तार में खड़े ट्रक से टकरा गई। वहीं स्कार्पियो के पीछे आ रही टाटा की नेक्सन कार चालक भी अपने वाहन पर संतुलन नहीं रख सका। वह कार पीछे से स्कॉर्पियो से जा टकराई। उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उनको स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा

Related Articles