भीषण सड़क हादसा : हजारीबाग में गाड़ी पलटी, दर्जनों लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
Horrible road accident: Vehicle overturned in Hazaribagh, dozens of people injured, admitted to hospital

हजारीबाग जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां टाटीझरिया में बस और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे से दर्जनों लोग घायल हो गए. इनमें छह लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बस धनबाद बोकारो से हजारीबाग होते हुए रांची आ रही थी. इसी दौरान कुबरी नदी के समीप पिकअप वैन और बस में जोरदार टक्कर हो गई. पम्मी नामक बस में करीब 40 यात्री सवार थे.
इस हादसे में घायल करीब आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.