SEX Racket in Ranchi : होटल कारोबारी की मिली भगत से चल रहे देह व्यापार का सबसे बड़ा खुलासा, जानिए कितने में और कैसे उपलब्ध होती थी लड़कियां

sex  rachkait in ranchhi : hotal kaarobaaree kee milee bhagat se chal rahe deh vyaapaar ka bada khulaasa, jaanie kitane mein aur kaise upalabdh hotee thee ladakiyaan

Prostitution in ranchi । राजधानी रांची में बड़े पैमाने पर देह व्यापार बड़ी तेजी से फल फूल रहा है. पिछले एक महीने के दौरान रांची पुलिस के द्वारा 25 से ज्यादा लड़कियों सहित 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच में यह बात सामने आई है कि राजधानी के कुछ होटल कारोबारियों के द्वारा जिस्मफरोशी के धंधे को बढ़ावा दिया जा रहा है. इनका तरीका इतना सुनियोजित है की पुलिस की आंखो में धूल झोंक कर बाहर से लड़कियां मंगवाकर सेक्स व्यापार कराया जा रहा है।

लड़कियों के नाम बदल कर कराया जाता है धंधा

जांच में पुलिस ने खुलासा किया है कि बंगाल से आई लड़कियों के वास्तविक नाम को बदल दिया जाता है. उन्हें नया नाम देकर उनसे देह व्यापार करवाया जाता है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब रांची पुलिस के छापेमारी में अलग-अलग होटलों से 150 से अधिक आधार कार्ड बरामद किए गए. रांची एससपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बरामद सभी आधार कार्ड की जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि आधार कार्ड फर्जी है या फिर असली. अगर आधार कार्ड असली है तो उनका उपयोग किस काम के लिए किया जा रहा था, इन सब बातों की जांच की जा रही है.

15 दिनों में बदला जाता है लड़कियों का होटल

पुलिस की नजर से बचने के लिए लड़कियों को होटल में मात्र 15 दिन तक रखा जाता था, फिर उन्हें दूसरे होटल में भेज दिया जाता था. वहीं पूछताछ में लड़कियों ने यह भी बताया है कि वह एक महीने के लिए रांची आती हैं और होटल में ठहरकर देह व्यापार करती हैं. उसके बाद में वापस बंगाल लौट जाती हैं. कुछ दिन बाद दूसरी लड़कियां इसी काम के लिए रांची आती हैं और जब वह वापस जाती हैं तो फिर पहले आने वाली लड़कियां दोबारा रांची आती हैं.

हड़ताल से हाहाकार: सहियाओं के आंदोलन से सकते में सरकार, सभी सिविल सर्जनों को जारी हुआ निर्देश… क्या डर जाएगी सहिया? पढ़िए सरकार का पत्र

क्या कहते है सीनियर SSP

राजधानी रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि अनैतिक देह व्यापार के कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. जांच में जो भी जानकारी मिल रही है वैसे-वैसे सेक्स रैकेट के अड्डों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. अब तक के जांच में यह साबित हो गया है कि अनैतिक देह व्यापार में राजधानी के कुछ होटल मालिकों की सीधी भागीदारी है. लेकिन पुलिस के द्वारा किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. ह्यूमन इनपुट के साथ-साथ टेक्निकल टीम भी अनैतिक देह व्यापार करवाने वालों के खिलाफ लगातार जानकारी जुटा रहे हैं.

कमरे और लड़कियों पर होटल की डबल कमाई

सेक्स व्यापार करवाने के लिए बंगाल से आई लड़कियों को होटल के अंदर ही ठहराया जाता था. ग्राहक लाने का काम भी होटल के स्टाफ ही करते थे. 400 से 500 रुपये तक में ग्राहकों को कमरा एक घंटा के लिए उपलब्ध करवाया जाता था और फिर उनकी पसंद की लड़कियों को उसे कमरे में भेज दिया जाता था. लड़कियां होटल के अंदर ही रहती थी ऐसे में किसी को शक भी नहीं होता था, कितने बड़े पैमाने पर होटल पर जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है.

होटल मालिक की सीधी संलिप्तता

एसएसपी के मुताबिक राजधानी रांची में कुछ होटल कारोबारियों के द्वारा बड़े ही संगठित तरीके से अनैतिक देह व्यापार करवाया जा रहा है. इसके लिए बाकायदा एक गुप्त रजिस्टर भी बनाया गया है. उस रजिस्टर में जो भी होटल में कस्टमर आता है उसका नाम पता कुछ भी नहीं लिखा जाता है, बल्कि सिर्फ टाइमिंग लिखी जाती है और टाइमिंग के अनुसार उनसे पैसे लिए जाते थे।

शर्मनाक! पति के सामने पत्नी से 3 लोगों ने किया गैंगरेप

सेक्स वर्कर ने स्वीकारी ये बात

देह व्यापार के कारोबार को सुचारू रूप से चलने के लिए दर्जनों की संख्या में बंगाल से लड़कियों को मंगाया जा रहा है और उन्हें नई पहचान देकर जिस्मफरोशी करवाई जा रही है. रांची पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है. आधा दर्जन होटलों में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था. अनैतिक कारोबार में जितनी भी लड़कियां पकड़ी गई हैं, उनमें से अधिकांश बंगाल की हैं. पूछताछ में सभी ने स्वीकार किया है कि उन्हें होटल कर्मचारियों के द्वारा ही रांची बुलाया जाता है, यहां तक की रहने के स्थान और ग्राहक तक पहुंचाने का काम भी वही करते थे।

Related Articles

close