शिक्षिका का यौन शोषण: प्रधानाध्यापक ने शादी का झांसा देकर शिक्षिका का किया यौन शोषण, 6 माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं, हो चुका है निलंबित

देवघर। शिक्षिका के यौन शोषण के आरोपी प्रधानाध्यापक की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस मामले में शिक्षिका ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किया है। दरअसल शिक्षिका ने 6 महीने पहले प्रधानाध्यापक के खिलाफ यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था। शिकायत दर्ज कराने के महीनों गुजर जाने के बावजूद, पुलिस ने अब तक प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार नहीं किया है।

मामला देवघर के सारठ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कामेश्वर टुडू ने शादी का प्रलोभन देकर स्कूल की एक शिक्षिका का 1 साल तक यौन शोषण किया। बाद में शादी से मुकर गए। इस मामले में पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिक्षिका का आरोप था कि 1 साल तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के बाद प्रधानाध्यापक ने उसे कोई जानकारी दिए बगैर दूसरी शादी कर ली।

सारठ थाने में पिछले वर्ष 17 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था, लेकिन मामला दर्ज होने के 6 महीने के बाद भी अब तक पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार नहीं किया है। शिक्षिका का आरोप है कि पुलिस आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी करने के बजाए उसे बचा रही है। आरोपी प्रधानाध्यापक स्कूल भी आते हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। पुलिस आरोपी शिक्षक के जमानत होने की आशा देख रही है। शिक्षिका ने पुलिस की मंशा पर सवाल खड़ा किया है। शिक्षिका के मुताबिक इस मामले को लेकर कई दफा थाने भी जा चुकी है। एसडीओपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने के बावजूद अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पत्नी के गले लगाकर बच्चों की तरह रोने लगे मनीष सिसोदिया, बीमार पत्नी से मिलने के लिए जेल से आये थे बाहर, मुख्यमंत्री ने किया फोटो ट्वीट

शिक्षिका का आरोप है कि अगर उन्हें मालूम होता कि शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं होगी तो मामला ही दर्ज नहीं कराती।

शिक्षक हो चुका है सस्पेंड

आपको बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी ने नवंबर महीने में प्रधानाध्यापक कामेश्वर टुडू को अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया है। लोगों का आरोप था कि आरोपी शिक्षक स्कूल आते ही नहीं हैं। और आते है तो सिर्फ हाजिरी बनाकर गायब हो जाते हैं। इधर पुलिस का कहना है कि आरोपी प्रधानाध्यापक ने कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। कोर्ट ने नो क्रॉसिव लगा रखा है जिसकी वजह से उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है।

Related Articles

close