धनबाद: प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत, बीच मैदान में उतरवाएं छात्राओं के शर्ट, सिर्फ ब्लेजर में भेजा घर, डीसी ने दिये जांच के आदेश
Dhanbad: Shameful act of the principal, made the girl students take off their shirts in the middle of the field, sent them home only in blazer, DC ordered investigation
Dhanbad News : धनबाद के डिगवाडीह स्थित कार्मल स्कूल से एक बड़ी शर्मनाक घटना सामने आयी है। 10वीं कक्षा की परीक्षा के आखिरी दिन पेन डे के मौके पर प्रिंसिपल ने छात्राओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया। आरोप है कि करीब सौ छात्राओं ने जब एक-दूसरे के शर्ट पर शुभकामना संदेश लिखा तो महिला प्रिंसिपल ने उनसे शर्ट उतरवा लिया। कई बच्चियां केवल ब्लेजर में ही घर पहुंची। घटना 9 जनवरी की है।
छात्राओं ने एक दूसरे के शर्ट पर शुभकामनाएं लिखी, लेकिन यह बात स्कूल के प्राचार्य को रास नहीं आई। करीब सौ छात्राएं इसमें शामिल थीं. सभी छात्राओं को पहले डांटा गया। उसके बाद उनकी शर्ट उतरवा दी। यही नहीं शर्ट उतारने के बाद उसे पहनने नहीं दिया गया। छात्राओं को सिर्फ ब्लेजर पहनने दिया गया। ब्लेजर पहनकर ही छात्राएं अपने-अपने घर गईं। घर पहुंचकर छात्राओं ने पूरी बात अपने अपने माता-पिता को बताई। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इधर इस घटना के बाद परिजनों ने तीखी नाराजगी जतायी है। मामले में डीसी माधवी मिश्रा से भी शिकायत की गयी है। मामले को लेकर उपायुक्त ने कहा है कि डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। एक जांच कमेटी बनाई गई है, जो भी इसमें फाइडिंग्स होगी, उसपर हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। जरूरत पड़ेगी तो इसमें एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। इधर, इस मामले को लेकर स्कूल की प्राचार्य का कहना है कि सभी आरोप गलत है।
जानकारी के मुताबिक 11वीं की छात्राओं से 10वीं कक्षा की स्टूडेंट्स के शर्ट उतरवाए गए। साथ ही कहा गया कि सभी पैरेंट्स को फोन कर एक-एक शर्ट मंगवाओं तब स्कूल से जाने दिया जाएगा। कई बच्चियां बिना शर्ट के केवल ब्लेजर पहन कर ही घर पहुंची और खूब रोईं। इधर, विधायक रागिनी सिंह के साथ परिजन डीसी कार्यालय पहुंचे।
यहां डीसी माधवी मिश्रा से मुलाकात के दौरान अभिभावकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विधायक रागिनी सिंह ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बताते हुए कहा कि वे अभिभावकों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी और जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री से भी मिलेंगी।