शनिदेव व्यक्ति को बनाते हैं धनवान, जानिए कैसे करें शनि देवता को प्रसन्न

Shanidev makes a person rich, know how to please Shanidev

धर्म न्यूज। सच्चे, ईमानदार और अच्छे कर्म वाले लोगों पर शनि की कृपा हमेशा बनी रहती है. कहते हैं कि जीवन के शुभ और अशुभ कर्मों का हिसाब शनि ही रखते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है. जहां हर ग्रह ढाई महीने में या 45 दिन में अपनी चाल बदल लेता है.

वहीं शनि ढाई वर्ष में अपनी चाल बदलते हैं. वैदिक ज्योतिष के मुताबिक शनि न्यायाधीश देवता हैं. कुंडली में शनि की स्थिति से ही धन की स्थिति तय होती है. शनि के प्रभाव से व्यक्ति राजा से रंक हो जाता है. शनि को फल और कर्म दोनों का कारक माना जाता है.

खास कामों से प्रसन्न होंगे शनि

1. साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें.
2. घर और मोहल्ले को गंदगी से दूर रखें.
3. गरीबों को काले चने, काले तिल या उड़द, काले कपड़े दान करें.
4. धूप से बचने के लिए काले छातों का दान करें.
5. कभी किसी जरूरतमंद का फायदा न उठाएं.
6. किसी भी व्यक्ति का अहित न करें.
7. पेड़ पौधों को नुकसान न पहुंचाएं.
8. पीपल के वृक्ष का विशेष ध्यान रखें.
9. शनिदेव के मंत्रों का जाप करें. मंत्र है- ऊं शं शनैश्चराय नम: .

ईमानदार और मेहनती लोगों को शनि अच्छा फल देते हैं. शनि अपने भक्तों को परम कल्याण की ओर भेजते हैं. शनि अर्थ, धर्म, कर्म और न्याय के प्रतीक हैं. शनि ही धन संपत्ति और मोक्ष देने वाले माने जाते हैं. माना जाता है कि जो व्यक्ति शनिदेव को प्रसन्न कर देता है उसके सभी कार्य पूर्ण हो जाते है।

शनि कैसे व्यक्ति को बनाते हैं धनवान... अगले आलेख में

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story