शिल्पा शेट्टी ने सूट पहनकर किया वर्कआउट: मंडे मोटिवेशन देते हुए लिखा- गेट फिट इन एनी आउटफिट
मुंबई: शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शिल्पा योगा पेंट्स की बजाय ट्रेडिशनल आउटफिट में जिम करती हुई नजर आ रही है। शिल्पा बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं और पैर में चोट लगने के बाद भी शिल्पा अपने फैंस को मंडे मोटिवेशन देती हुई नजर आ रही हैं।
यहां देखे विडियो ….
शिल्पा एक्सरसाइज करते हुए कहती हैं, “आउटफिट मत देखो, इमोशन समझो।” शिल्पा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “आज का मंडे मोटिवेशन है: गेट फिट इन एनी आउटफिट।” बता दें, शिल्पा को अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान पैर में चोट लग गई है, इसी वजह से वह इन दिनों एक छोटे से ब्रेक पर हैं।