पेट्रोल की किल्लत: आज से सिर्फ 200 रुपये का ही बाइक में भरा सकेंगे पेट्रोल, यहां सरकार ने लिया फैसला, ऑटो और कार की भी लिमिट
Petrol shortage: From today onwards you will be able to fill petrol in bike only for Rs 200, here the government has taken the decision, there is also limit on auto and car.
Petrol Rationing: आज से बाइक में सिर्फ 200 रुपये का ही पेट्रोल भरा सकरेंगे। राज्य सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। सरकार ने वस्तुओं के समान अनुपात में वितरण की व्यवस्था के तहत 10 नवंबर से पेट्रोल की ‘राशनिंग’ शुरू कर दी है। त्रिपुरा में आज से इसके तहत तिपहिया और चारपाहिया गाड़ियों को भी सीमित मात्रा में ही पेट्रोल दिया जायेगा।
दरअसल पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के लुमडिंग और बदरपुर खंड के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण त्रिपुरा राज्य में ईंधन की आपूर्ति प्रभावित होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। त्रिपुरा के मंत्री ने कहा कि दोपहिया वाहन मालिकों को रविवार से प्रतिदिन 200 रुपये का पेट्रोल मिलेगा, जबकि तिपहिया वाहनों को 400 रुपये का पेट्रोल और चार पहिया वाहनों को 1000 रुपये का पेट्रोल ही मिलेगा।
दरअसल मंत्री सुशांत चौधरी ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर पोस्ट कर कहा, लुमडिंग और बदरपुर के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण, राज्य के ईंधन भंडारण में भारी कमी आई है। इसलिए, राज्य सरकार रविवार से ईंधन, विशेष रूप से पेट्रोल की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगी।
लुमडिंग और बदरपुर खंड के बीच 31 अक्टूबर को ईंधन ले जा रही मालगाड़ी के टैंकर के पटरी से उतरने के कारण लगभग पांच किलोमीटर पटरियां उखड़ गई हैं, जिससे त्रिपुरा में सामान्य ईंधन आपूर्ति प्रभावित हुई है। त्रिपुरा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने कहा कि उन्होंने पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के महाप्रबंधक से बात की है, जिन्होंने आश्वासन दिया है कि 13 नवंबर तक रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा।