दो अंचल अधिकारी को जारी हुआ शो कॉज, PDS डीलर की अनियमितता नहीं की जाएगी बर्दाश्त

धनबाद । उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) सभागार में जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक में जिले के विभिन्न अंचलों में म्युटेशन के लंबित मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी प्रतिदिन लंबित मामलों की समीक्षा करें।

जारी हुआ शो कॉज

उन्होंने कहा की ये भी आकलन करें कि मामले लंबित रहने का क्या कारण है। कारण की समीक्षा के पश्चात उसका समाधान करे। उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों कोई रेवेन्यू कोर्ट करने को निर्देशित किया। उन्होने धनबाद एवं गोविंदपुर के अंचलाधिकारी को ज्यादा मामले लंबित रखने पर शोकॉज किया। उन्होंने परिशोधन पोर्टल एवं ई समाधान पर आए मामलों को जल्द निष्पादन हेतु निर्देशित किया।

योग्य लाभुक को राशन उपलब्ध कराएं

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी योग्य लाभुकों को समय से राशन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेवारी है। सभी को अपनी जिम्मेदारी समझने की आवश्यकता है। उन्होंने राशन वितरण करने में आ रही समस्याओं को आपसी समन्वय के साथ निराकरण करते हुए लाभुकों को ससमय राशन उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

कालाबाजारी नहीं की जाएगी बर्दास्त

उपायुक्त ने कहा कि जिले में योग्य लाभुकों को पीडीएस डीलर्स के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने में किसी प्रकार की कालाबाजारी और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राशन वितरण प्रतिशत में प्रगति लाने हेतु उपायुक्त ने आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया। साथ हीं उन्होंने कहा कि जो डीलर राशन वितरण नही कर रहे वैसे डीलरों पर भौतिक जांच कर कार्रवाई करें।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story