बिहार पुलिस में एसआई, कॉन्स्टेबल की बड़े पैमाने पर होगी बहाली, निकलने वाली है 26000 वैकेंसी

बिहार । प्रदेश में पुलिस भर्ती का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रदेश में जल्द ही पुलिस विभाग में बंपर भर्ती निकल सकती है. ऐसे में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए. खास बात यह है कि काफी अधिक पदों पर भर्ती निकलने की सूचना आ रही है. ऐसे में अगर यह सही साबित होता है तो युवाओं के लिए जबरदस्त मौका होगा.

प्रदेश में तकरीबन 26,000 पुलिस कर्मियों की भर्तियां की जाएंगी. जिनमें ड्राइवर कॉन्स्टेबल के 2000, सब इंस्पेक्टर के 2,000 एवं कॉन्स्टेबल के 22,000 पद भरे जा सकते हैं. इसे लेकर मुख्यालय ने सभी ज़िलों से रिक्त पदों की जानकारी भी मंगाई है.

फिलहाल भर्ती को लेकर रिक्त पदों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है. जिसके बाद सूची के आधार पर चयन बोर्ड को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भेजा जाएगा. जानकारी के अनुसार यह भर्ती प्रक्रिया 2 चरणों में होगी. जिनमें से पहले चरण में 7000 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसके लिए बिहार पुलिस ने इन्फॉर्मेशन ब्रॉशर भी जारी कर दिया है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story