“सिद्धू मूसेवाला आतंकी था, और उसे आईडल….” बाइक पर सिद्धू मूसेवाला का स्टीकर देख भड़का पुलिसकर्मी, SSP ने दिये जांच के आदेश
जमशेदपुर। “सिद्धू मूसेवाला एक आतंकवादी था…और तुम उसका स्टीकर लगाकर घूम रहे हो, उसे आईडल मानते हो” पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को आतंकी कहते हुए झारखंड के एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी एक बाइक सवार को रोकता है और डांटने लगता है। मामला जमशेदपुर का है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, ‘पुलिसकर्मी उस बाइक सवार को डांटते हुए कहता है कि इसको तुम आइडियल मान रहे हो. सिद्धू मूसेवाला को, जो कि आतंकवादी है।’
यहां देखें video….
दरअसल उस लड़के की बाइक पर दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर लगी हुई थी. वहीं पुलिस वाला उस लड़को को बिना हेलमेट बाइक चलाने पर भी टोकता दिखाई देता है। इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद जमशेदपुर पुलिस ने कहा है कि दोषी अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एसएसपी जमशेदपुर प्रभात कुमार ने कहा कि दोषी अधिकारी के खिलाफ जांच चल रही है।
इधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी भूषण कुमार ने अपने बयान पर माफी मांगी है। सिद्धू मूसेवाला को आतंकवादी कहने वाले पुलिस अधिकारी ने कहा है कि झारखंड उन्होंने कहा कि वह मूसेवाला की पृष्ठभूमि से अनजान थे, लेकिन अब उन्हें अहसास हुआ है कि सिद्धू एक महान आत्मा थे। अधिकारी ने मूसेवाला के माता-पिता से भी माफी मांगी है।