साहब ..बेटा मर गया है, मुझे जाने दो, ड्राइवर पिता के गिड़गिड़ाने से भी नहीं पसीजा GST अधिकारियों का दिल, आहत पिता ने तोड़ दिया दम,VIDEO

वायरल वीडियो: आखिर मानवता और संवेदनशीलता इस व्यापारिक दुनिया में इतनी दूर चली गई है, जिसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। पर क्या कागजात की कमी इतनी बड़ी जुर्म है की मानवता तार तार हो जाए? जांच भी इतनी जरूरी है की मृतक बेटे के लिए पिता की गुहार को नजर अंदाज कर दिया जाय। HPBL न्यूज नियम को ताक पर रखने वालो की पैरवी नहीं कर रहा, पर अधिकारियों की संवेदनहीनता पर सवाल जरूर खड़े कर रहा।

क्या है मामला

दरअसल मामला GST अधिकारी से जुड़ा है। कानपुर में स्क्रैप लादकर एक ट्रक ड्राइवर लुधियाना जा रहा था। रास्ते में GST अधिकारी ने पेपर जांच के नाम पर उसे रोका। ट्रक ड्राइवर उन अधिकारी के सामने गिड़गिड़ाता रहा की साहब मेरा बेटा मर गया है, मुझे जाने दीजिए ! उसके बावजूद उन जीएसटी अधिकारी ने एक न सुनी और उसे पकड़ कर कार्यालय लाया। उस पिता की इस बात से इतनी आहत लगी की बीते रविवार को उसने दम तोड़ दिया।

जीएसटी अधिकारी के संवेदनहीनता आई सामने

शनिवार सुबह बिल्लू ड्राइवर के 14 वर्षीय बेटे महेश की खाली प्लॉट में खंभे के करंट से चिपककर मौत हो गई। इसकी जानकारी बड़े बेटे गोविंद कुमार ने दी। बेटे की मौत की खबर मिलते ही बिल्लू जीएसटी अधिकारियों से लेकर चपरासियों के सामने गिड़गिड़ाता रहा। बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए छोड़ने की गुहार लगाता रहा, विडियो कॉल कर के भी दिखाया फिर भी अफसरों का दिल नहीं पसीजा। बिल्लू फूट-फूटकर रोता रहा, मगर अफसर उसे ड्रामा मानते रहे। आखिर वह ट्रक में बैठ गया, जहां शाम छह बजे मरा मिला।

झारखंड-दारोगा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: मिन्हाज अंसारी मौत मामले में कोर्ट ने दिया आदेश, दारोगा हरीश पाठक के खिलाफ जारी किया वारंट

ट्रक चालक की मौत होने के बाद अफसरों के होश उड़ गए, लेकिन देर शाम तक इस गंभीर प्रकरण को दबाए रहे। जब मामला मीडिया तक पहुंच गया तो कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच- पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद परिवार वाले ताबूत में शव लेकर जीएसटी दफ्तर पहुंचे, जहां व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों का साथ मिलने से हंगामा हुआ। परिवार वाले जीएसटी अफसरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे

GST अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज

मृतक ड्राइवर पिता के बेटे की शिकायत पर कानपुर पुलिस हरकत में आई। उन जीएसटी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इस घटना का विडियो वायरल हो रहा है इस संबंध में ACP कल्याणपुर कानपुर द्वारा बयान भी जारी किया गया है। पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए GST अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

पंजाब के असलमगंज लुधियाना के रहने वाले बलवीर सिंह उर्फ बिल्लू (49) पंजाब के ही ललित कुमार का ट्रक चलाते थे। बीते गुरुवार को वह कानपुर आए थे। शुक्रवार को वह कोयला नगर से स्क्रैप लादकर पंजाब लौट रहे थे। इसी दौरान गीता नगर क्रॉसिंग पार करते समय जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर की टीम ने ट्रक को रोकने के बाद विकास नगर स्थित जीएसटी ऑफिस में खड़ा करा दिया था। बिल्लू ने इस मामले की ट्रक मालिक ललित कुमार को जानकारी दी और ट्रक छुड़वाने की पैरवी में लग गया था। उसी बीच ये घटना घटी।

Related Articles

close