बहन भाग गयी प्रेमी के साथ, तो भाई ने मार ली खुद को गोली, दोनों साथ में रहकर करते थे पढ़ाई

कैमूर। प्रेमी संग बहन हुई फरार, तो भाई ने खुद को गोली मार ली। चौकाने वाला मामला भभुआ के वार्ड नंबर 23 का है। हालांकि पहले हत्या का शक जताया जा रहा था, लेकिन पुलिस तफ्तीश में पता चला है कि युवक ने खुदकुशी की है। युवक प्रयागराज में रहता था और अपनी बहन से मिलने के लिए कैमूर आया था।

पुलिस के मुताबिक मृतक आयुष अग्रवाल अपनी मौसेरी बहन काजल अग्रवाल के साथ रहकर पढ़ाई करता था। जिसका सारा खर्चा वह खुद उठाता था। काजल अपने घर भभुआ आई थी, जहां वह वार्ड 25 के पार्षद महेश खरवार के साथ शादी की नीयत से भाग गई । इधर जब आयुष को पता चला तो वह अपनी मौसी के घर आया और मौसेरी बहन से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया।

जब उससे संपर्क नहीं हो पाया तो अन्य रिश्तेदारों के माध्यम से भी संपर्क करना चाहा। फिर भी बात नहीं हुई तो उसने गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। काजल अग्रवाल को अपहरण कर भगा ले जाने का मामले में भी प्राथमिकी परिजनों द्वारा कराया गया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को घटनास्थल से एक देसी पिस्टल को जब्त किया गया है।

इंस्पेक्टर गिरफ्तार : विभाग ने वेतन रोका, तो बन गया तस्कर… वर्दी पहनकर इस तरह करता था काम, पुलिस ने बिछाया जाल, तब आया पकड़ में..

Related Articles

close