इंजीनियर गैंगरेप मामले में SIT हुई गठित... बड़ी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर है पोस्टेड...कई संदेही हिरासत में

चाईबासा। साफ्टवेयर इंजीनियर युवती से गैंगरेप मामले में पुलिस टीम एक्शन में आ गयी है। इस मामले में SIT का गठन किया गया है। साथ ही कई संदेहियों को हिरासत में भी लिया गया है। बैंग्लुरू में पोस्टेड युवती के साथ 10 लोगों के गैंगरेप की घटना ने झारखंड में हलचल मचा दी है।

पीड़िता के मुताबिक वो 20 अक्टूबर की शाम वह अपने एक दोस्त के साथ बाहर घूमने गई थी। वे सड़क किनारे बातचीत कर रहे थे। इस बीच 8-10 लोग उनके पास आ धमके। मारपीट के बाद इंजीनियर को जबरन सुनसान जगह ले गए और गैंगरेप किया।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीड़िता द्वारा बताया गया है कि यह घटना गुरुवार की है। पीड़ित युवती का मेडिकल कराया गया, जिसमें बलात्कार की पुष्टि होने के बाद 10 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके साथ ही, इस केस की जांच के लिए SIT गठित की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कुछ संदिग्ध लोग हैं जिन्हें चिन्हित कर पूछताछ की जा रही है। युवती ने बताया कि वह एक प्रतिष्ठित कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और फिलहाल घर पर रहकर काम कर रही है। गुरुवार देर शाम भाई के दोस्त के साथ घूमने गई थी तभी उसके साथ ये घटना हुई।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story