सीता सोरेन जल्द लौटेगी झामुमो में… इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और पूरे परिवार के साथ आयी नजर, चर्चाएं तेज, किसी भी दिन…
Sita Soren will soon return to JMM... She was seen with the Chief Minister and the whole family in this program, discussions are intensifying, any day...

रामगढ़। सीता सोरेन के झामुमो में शामिल होने की एक बार फिर अटकलें तेज है। माना जा रहा है कि वो किसी भी वक्त झामुमो में वापसी कर सकती है। दरअसल बाहा पूजा और होली मनाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव गोला प्रखंड के नेमरा गांव पहुंचे हैं। जहां हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी मौजूद थी।
जानकारी के मुताबिक सभी परिवार ने साथ मिलकर ही त्योहार मनाया है। यहां मुख्यमंत्री की मां रूपी सोरेन, पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन व भाभी सीता सोरेन भी पहुंची थी। यह भी खबर सामने आई है कि सीता सोरेन भाजपा छोड़ पुनः झामुमो में शामिल हो सकती हैं।
बातचीत के दौरान इस तरह का संकेत मिला है। ऐसा बताया जा रहा है किसीता सोरेन नेमरा गांव में ही झामुमो में शामिल हो सकतीं हैं। हालांकि इसे लेकर किसी तरह का बयान नहीं आया है। लेकिन, दूसरी तरफ सीता सोरेन पिछले कुछ महीनों से भाजपा के कार्यक्रमों से अलग है, ऐसे में चर्चाएं और तेज है कि सीता सोरेन घर वापसी कर सकती है।