बिहार की 40 सीटों का हाल: NDA को यूपी की तरह बिहार में भी मिला तगड़ा झटका, देखिये रविशंकर प्रसाद से लेकर गिरिराज, जीतन राम मांझी की स्थिति…

Situation of 40 seats in Bihar: Like UP, NDA got a big blow in Bihar too, see the situation of Ravi Shankar Prasad, Giriraj, Jitan Ram Manjhi…

पटना: इस चुनाव में किस पार्टी या गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, इसे लेकर रुझान आने शुरू हो गए हैं.बिहार (Bihar Lok Sabha Election Results 2024 LIVE Updates) के शुरुआती रुझानों में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. लेकिन बिहार में कई सीटें ऐसी हैं जहां एनडीए और इंडिया के बीच मुकाबला बेहद करीबी माना जा रहा है.

चुनाव की घोषणा के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 400 के पार के नारे के साथ चुनाव प्रचार में आगे बढ़ी है. साथ ही उसका लक्ष्य है कि वह अपने बल पर 370 सीटों से ज्यादा सीटें जीते. अगर ऐसा हुआ तो पीएम मोदी एक बार फिर सत्ता में आएंगे. और वो ऐसा करते ही इतिहास रच देंगे. इससे पहले केवल जवाहर लाल नेहरू लगातार तीन बार चुनाव जीते थे.

...तो होगी रिकार्ड की बराबरी

जवाहर लाल नेहरू 16 साल 286 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे. स्वतंत्र भारत के इतिहास में स्पष्ट बहुमत से लगातार तीन बार सरकार सिर्फ कांग्रेस ने बनाई है. बीजेपी को अगर स्पष्ट बहुमत मिलता है तो वह कांग्रेस के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. वहीं, ऐसा सिर्फ एक बार हुआ है जब किसी दल को 400 से अधिक सीटें मिली हैं.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story