SNMMCH के सफाईकर्मी हड़ताल पर, दैनिक भत्ता बढ़ाने की मांग

धनबाद : जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SNMMCH धनबाद में काम करने वाले सभी सफाई कर्मी रविवार को पहली पाली के ड्यूटी के दौरान हड़ताल पर चले गए हैं। अस्पताल के मुख्य गेट के सामने दैनिक भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सफाई कर्मियों के अचानक से हड़ताल कर देने से अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर इसका सीधा असर पड़ेगा।

ठेकेदार पर लगाया आरोप

अस्पताल में सफाई करने वाले कर्मियों ने कहा कि उन लोगों को दैनिक भत्ता के रूप में 220 रुपए दियाजाता है जबकि, जानकारी मिली है कि उन लोगों के नाम पर 400रुपए का भुगतान ठेकेदार को होता है। उनका कहना है कि इसमें उन लोगों गुजारा नहीं हो पाता । बहुत दूर से ड्यूटी करने अस्पताल आते हैं, ऐसे में मजदूरी का आधा आने जाने में ही खत्म हो जाता है।

उन्होंने कहा कि किसी भी त्योहार

में कोई बोनस नहीं दिया जाता है। वह अस्पताल की गंदगी से लेकर मरीज की सेवा करते हैं। लेकिन मजदूरी दैनिक भत्ते से बहुत कम मिलती है। उनकी मांग है कि उन लोगों को उचित दैनिक भत्ता का भुगतान होना चाहिए। जब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं होती, सफाई कर्मी अपने काम पर नहीं लौटेंगे।

दर्दनाक सड़क हादसा : शिक्षक पिता के दो बेटियां सड़क हादसे का शिकार, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर

Related Articles

close