मंत्री का सामाजिक बहिष्कार: ….जानिये बेटे के शादी में मंत्रीजी का समाज ने क्यों कर दिया बहिष्कार… मुख्यमंत्री हेमंत होने वाले है शामिल …

झारखंड: मंत्री सत्यानंद भोक्ता को उनके समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है खरवार भोक्ता समाज ने फैसला किया है कि सत्यानंद भोक्ता के घर आयोजित किसी समारोह में वे शामिल नहीं होंगे मंत्री ने अपने बेटे की शादी गैर भोक्ता समाज में की है इसीलिए समाज ने उनका बहिष्कार करने की घोषणा की है दूसरी तरफ हेमंत सोरेन बुधवार को सत्यानंद भोक्ता के बेटे के प्रति भोज में शामिल होंगे।

खरवार भोक्ता समाज विकास संघ ने रविवार को ही एक बैठक की थी। जिसमें मंत्री भोक्ता को समाज से बहिष्कृत करने का निर्णय लिया गया। संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह भोक्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता के खिलाफ कड़ी निंदा का प्रस्ताव पेश किया गया। इसमें कहा गया कि मंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए सत्यानंद भोक्ता जानबूझकर गैर समाज में अपने बेटे का विवाह कर रहे हैं।

समाज से बहिष्कृत के जाने के बाद मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड में भोक्ता समाज की पहचान ही सत्यानंद भोक्ता से है। वह स्वयं भोक्ता समाज के केंद्रीय अध्यक्ष है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उन्हें समाज से बहिष्कृत किया है वह खुद समाज से बहिष्कृत हैं। उनके बेटे के प्रीतिभोज में भोक्ता समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी शामिल हो रहे हैं।

मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे मुकेश भोक्ता की शादी 8 दिसंबर को गिरिडीह के प्रकाश बैठा की पुत्री रश्मि कुमारी से होगी। 7 दिसंबर को चतरा जिला के करी गांव स्थित उनके पैतृक आवास में धृतढारी एवं प्रीतिभोज का आयोजन है। 8 दिसंबर को कारी गांव से ही गिरिडीह के लिए बरात प्रस्थान करेगी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शादी समारोह में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे मुकेश गुप्ता की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आज सत्यानंद भोक्ता के पैतृक आवास कारी गांव पहुंचेंगे। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंगलवार की देर शाम डीसी अबू इमरान, एसपी राकेश रंजन सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी कारी गांव पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों की देखरेख में कार्य गांव में हेलीपैड का निर्माण किया गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story