Social media: कैमरे में कैद हुआ प्रकृति का रौद्र रूप, आसमान से गोलियों की तरह हुई बिजली की बौछार
Social media: कैमरे में कैद हुआ प्रकृति का रौद्र रूप, आसमान से गोलियों की तरह हुई बिजली की बौछार
Social media पर रोजाना कई तरह के वीडियोज वायरल होते हैं। इनमें से कुछ वीडियो तो काफी मजेदार होते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिनको देखकर हरकोई हैरान रह जाते हैं। कई बार प्रकृति की अद्भुत घटनाएं भी कैमरे में कैद हो जाती हैं।
प्रकृति अपने आप में कई तरह के रंग समेटे हुए है। प्रकृति का सौम्य और खूबसूरत रूप लोगों का मन मोह लेता है। वहीं कई बार प्रकृति का खतरनाक रूप भी देखने को मिलता है। आपने भी कई बार प्रकृति का रौद्र रूप देखा होगा। आसमानी बिजली गिरने, तूफान और भूकंप के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो Social media पर वायरल हो रहा है।
आसमानी बिजली:
वायरल हो रहे वीडियो में प्रकृति का ऐसा रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर कई यूजर्स सहम गए। आपने भी Social media पर आसमान से बिजली गिरने के कई वीडियो देखे होंगे। इनमें अचानक किसी पेड या अन्य जगह पर बिजली गिरती देखी जाती है। इस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है लेकिन थोड़ा अलग है। दरअसल, एक जगह आसमान से इस तरह से बिजली गिरी मानों कोई गोलियां चला रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान से एक ही जगह कई बार बिजली गिर रही है।
Watch as lighting strikes again and again in the same spot pic.twitter.com/3CRvxbXpT2
— Viral News Vibes (@viralnewsvibes) December 13, 2024
दूर छत पर से बनाया वीडियो:
Social media पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूर छत पर कुछ लोग खड़े हैं। उनमें से कोई वीडियो बना रहा है। तभी बिजली गिरने की घटना कैमरे में कैद हो गई। बिजली गिरने के बाद शख्स ने कैमरे को जूम करके दिखाया। इसमें दिखाई दे रहा है कि बिजली किसी पेड़ पर गिरी और पेड़ में आग लगती दिखाई दे रही है।
वायरल हुआ वीडियो:
बिजली गिरने के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं बहुत से ग इस पर कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।बाथरूम की दीवार में छिपा था खजाना, तोड़ते ही चमक गई शख्स की किस्मत, वीडियो देख खुली रह जाएंगी आपकी आंखें