शिक्षा विभाग के सहयोग से आदिवासी छात्रा को समाजसेवी ने दिलाया ड्रेस और गर्म कपड़े

धनबाद । जिले के आदिवासी मूलवासी के संवैधानिक हक अधिकार के लिए युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो का जनहित कार्य का एक और उदाहरण पेश किया। जिसके दरम्यान धनबाद जिले के सबसे सुदूरवर्ती पहाड़ी पहाड़ी क्षेत्र टुंडी विधानसभा क्षेत्र के बेंगनरीया पंचायत के नयाडीह हांसागोड़ा आदिवासी गांव के शिवचरण हांसदा के बेटी को गर्म कपड़ा नहीं मिल पा रहा था।

मालुम हो की सरकारी विद्यालय प्राथमिक विद्यालय नयाडीह के द्वारा पोशाक और इस कड़ाके ठंड में भी गर्म कपड़ा स्वैटर नहीं दिया जा रहा था ।सुनील मुर्मू, वार्ड सदस्य अनिल , छुटू एवम अन्य ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही त्वरित संज्ञान में लेकर समाजसेवी रंजीत महतो ने धनबाद जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी सह अधिक्षक , उपायुक्त और राज्य सरकार के संबंधित पदाधिकारियों को अवगत करवाया गया और आज त्वरित उक्त छात्रा को पोशाक,जुता मौजा और गर्म स्वैटर उपलब्ध करवाया गया।

वार्ड सदस्य और हांसागोड़ा के ग्रामीणों के द्वारा धनबाद जिले सभी संबंधित पदाधिकारियों को धन्यवाद आभार प्रकट किया गया। साथ ही श्री महतो द्वारा कहा गया की भविष्य में किसी भी तरह के समाजसेवा से जुड़े कार्यों के लिए से सदैव तत्पर रहेंगे।

समलैंगिक संबंधों के बीच हत्या की खौफनाक साजिश: पति बना रोड़ा तो पत्नी के पार्टनर ने उतारा मौत के घाट

Related Articles

close