रायफल भूलने पर सिपाही को मिली दर्दनाक सजा, 300 मीटर तक लुढ़काया, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

जबलपुर। मध्यप्रदेश में सिपाही को सजा देने के नाम पर अमानवीयता का मामला सामने आया है। रायफल भूलने पर ट्रेनिंग मास्टर ने कांस्टेबल को ऐसी सजा दी, कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, फिलहाल उसकी हालत गंभीर है। मामला जबलपुर के छठी बटालियन का है। शहर की 6वीं बटालियन के पुलिस ट्रेनिंग सेटर में खराब खाने की शिकायत करने और रायफल भूलने पर प्रशिक्षु आरक्षकों को इतना लुढ़काया (फ्रंट रोल) गया कि उन्हें चक्कर आने लगे और वे बेहोश हो गये।

इनमें से एक ट्रेनी आरक्षक की हालत ज्यादा ही खराब हो गयी। जिसे आनन-फानन में विक्टोरिया जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा ही है।इस पूरे मामलें के सामने आने के बाद अब अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है, हालांकि उनका कहना है की रोजाना की तरह ही एक्सरसाइज करवाई गई थी, मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कमांडेन्ट, 6वीं बटालियन, एसएएफ, जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story