शादी समारोह में नहाने के विवाद पर जवान ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत, दूल्हा समेत 6 गंभीर घायल

क्राइम न्यूज। टिनशेड लगाने को लेकर हुई कहासुनी के दौरान एक फौजी ने पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने से एक महिला की मौत हो गई और दूल्हा समेत सात लोग गंभीर रूप घायल हो गए. पुलिस आरोपी फौजी समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वारदात में प्रयुक्त पिस्टल जब्त कर गांव में फाेर्स तैनात की गई है.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक पड़ोसी के लड़के की बारात जानी थी. शादी समारोह की तैयारियां चल रही थीं. दूल्हे के घरवालों ने घर के पीछे तिरपाल घेरकर नहाने के लिए बनाया था. फौजी ने उसे हटाने के लिए कहा. इस पर उसका दूल्हे के घरवालों से झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि उसने पिस्टल निकाल ली. इसके बाद ताबड़तोड़ 10 से 12 राउंड फायरिंग की. इसमें दूल्हे समेत 7 लोगों को गोली लग गई. सभी को आनन-फानन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. जहां एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद डॉक्टरों ने घायलों को गोंडा जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. मामले की गंभीरता देखते हुए 4 लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

कैसे हुई घटना

महुलीखोरी गांव के पांडेयपुरवा निवासी बाबूराम जायसवाल के लड़के अमनदीप (30) की शादी थी. बाबूराम ने बताया कि समारोह में शामिल होने के लिए दूरदराज से मेहमान आए थे. इनके नहाने के लिए बाबूराम ने घर के पीछे एक तिरपाल लगा कर नहाने के लिए बनाया था. एक-एक कर रिश्तेदार नहा रहे थे, तभी फौजी सीताराम उर्फ गब्बर आया. उसने कहा कि यहां मत नहाओ. यह मेरी जमीन है.

इसके साथ ही उसने तिरपाल हटाने को कहा, तभी वे वहां पहुंचे तो उनकी फौजी से कहासुनी हो गई. फिर गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई. इसके बाद फौजी घर गया और वहां से बाइक से पिस्टल ले आया. जब तक लोग उसे रोकने का प्रयास करते. उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फौजी सीताराम उर्फ गब्बर ने 10-12 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की.

इन्हें लगी गोली

गोली बारी में मेरे साले के पत्नी कलाई देवी (65) की मौके पर ही मौत हो गई है. फायरिंग में दूल्हा अमनदीप (30), रामदेव (50), दीपक जायसवाल (35), पिंकी जयसवाल (17), सत्यम जयसवाल (18), व पड़ोसी लक्ष्मी यादव (12) गोली लगने से घायल हुए हैं. घायल लक्ष्मी यादव, पिंकी, रामदेव, दीपक को लखनऊ रेफर किया गया है. वारदात के बाद अफरा-तफरी मच गई.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story