कहीं जश्न तो कहीं मातम: खाना लेकर जा रहे जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग, झारखंड पुलिस के जवान शहीद

चाईबासा : आज स्वत्रंता दिवस की हर जगह धूम है। सभी संस्थानों, स्कूल कॉलेजों में राष्ट्रीय त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं झारखंड से एक बुरी खबर आ रही है, पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के अत्यंत नक्सल प्रभावित कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र अन्तर्गत तुम्बाहाका जंगल में भाकपा माओवादियों ने घात लगाकर झारखण्ड जगुआर के जवानों पर फायरिंग की. इसके बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में झारखण्ड जगुआर के एसआई अमित तिवारी एवं जवान गौतम राणा के शहीद होने सूचना है.

यह घटना 14 और 15 अगस्त की मध्य रात्रि लगभग 12 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाबत सूत्रों का कहना है कि नक्सल प्रभावित तुम्बाहाका में सीआरपीएफ का नया कैंप स्थापित हुआ है. इस कैंप से कुछ दूरी पर झारखण्ड जगुआर का भी कैंप है. सीआरपीएफ व झारखण्ड जगुआर के जवान एक कैंप से दूसरे कैंप में खाना भेज रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने जंगल के रास्ते में घात लगा कर झारखण्ड जगुआर के जवानों पर फायर झोंक दिया. इसमें दो जवान शहीद हो गये।

बता दें कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए। शहीद जवान झारखंड जगुआर के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के साथ इस मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार शहीद हो गए।

2012 बैच के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी चाईबासा में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए. अमित कुमार तिवारी पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा के रहने वाले थे. अमित तिवारी के शहीद होने की खबर मिलने के साथी पूरे गांव में मातम छा गया है. क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है.

मिली जानकारी के अनुसार लगभग तीन दिन पहले अमित कुमार तिवारी के बेटे ने जन्म लिया है. शहीद होने की खबर मिलने के बाद पलामू से परिजन चाईबासा के लिए रवाना हो गए है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story