कहीं लाखों कैश, तो कहीं करोड़ों को जेवहरात, ED की छापेमारी में अब तक क्या कुछ मिला, गुरुवार को भी जारी रहेगी कार्रवाई

रांची। झारखंड में लोगों की सुबह ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई के साथ हुई। क्या नेता, क्या कारोबारी कईयों के घरों में पौ फटते ही ED दाखिल हो चुकी है। दिन भर से चल रही ED की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। खबर तो ये है कि कल भी कार्रवाई जारी रहेगी। जानकारी है कि छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले की आंच झारखंड तक पहुंची है। राजधानी रांची सात जगहों सहित कई जिलों में छापेमारी कर रही है। इस दौरान करोड़ों की ज्वैलरी, लाखों कैश सहित अन्य सामान मिले हैं। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के यहां से 30 लाख रुपए बरामद हुए हैं।

वहीं विनय सिंह के यहां से करोड़ों के जेवरात बरामद किए गए हैं। जेवरात कितने रुपए के हैं इसका आकलन किया जा रहा है। साथ ही योगेंद्र तिवारी और अमरेंद्र तिवारी को ईडी ने शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। झारखंड में शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के सिंडिकेट की संलिप्तता भी सामने आई है. छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की ईडी जांच पहले से चल रही है. झारखंड में भी शराब कारोबार में सरकार ने छत्तीसगढ़ की सरकारी कंपनी को कंसल्टेंट बनाया था।

जांच एजेंसी का मानना है कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर यहां भी शराब कारोबार में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. इसे लेकर ईडी की छत्तीसगढ़ इकाई झारखंड के दो आईएएस से कुछ महीने पहले पूछताछ कर चुकी है। एक माह पहले ईडी ने शराब के नकली होलोग्राम की सप्लाई मामले में नोएडा की एक कंपनी के खिलाफ एफआईआर की थी. उस एफआईआर में जिक्र है कि कंपनी ने झारखंड में भी नकली होलोग्राम की सप्लाई की। शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के हरमू स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है। इसके अतिरिक्त रांची, देवघर, दुमका, कोलकाता, धनबाद और गोड्‌डा जिलों में छापेमारी की जा रही है। पूरे झारखंड में कल 32 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

जानकारी के अनुसार शराब घोटाला मामले में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के दुमका के तीन जगहों पर छापेमारी जारी है। यह छापेमारी दुमका के गिलानपाड़ा चौक स्थित व्यावसायिक कार्यालय, टाटा शोरूम चौक पर अवस्थित तनिष्क शोरूम, खिजुरिया में तिवारी ऑटोमोबाइल में चल रही है। इसके अतिरिक्त योगेंद्र तिवारी के सहयोगी पप्पू शर्मा और अनिल सिंह के घर पर भी छापेमारी की जा रही है। इनका घर दुमका के कुम्हार पाड़ा स्थित ठेका बाबा मंदिर के नजदीक में है। इनके अलावा पांच ठिकानों पर ईडी रेड कर रही है। वहीं धनबाद में ग्रेवल कॉलोनी बेकारबांध में संतोष मंडल और एक अन्य व्यक्ति के यहां छापेमारी जारी है। ये दोनों योगेंद्र तिवारी से जुड़े हुए हैं।

शराब घोटाला मामले में भाजपा के पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी के आवास पर भी छापेमारी कर रही है। उनके मकतपुर डॉक्टर लेन स्थित आवास में ईडी की छापेमारी चल रही है। यहां भी सुबह से ही छापेमारी जारी है। निर्भय शाहाबादी के घर पर दो इनोवा गाड़ी में ईडी के अधिकारियों की टीम आई और छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इनके रिश्तेदार का संबंध शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के साथ है।

ईडी देवघर में भी छापेमारी कर रही है। यहां कांग्रेस के नेता और 20 सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय के आवास पर ईडी की कार्रवाई जारी है। इसके अतिरिक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित विनोदनंद झा के पोते और जमीन कारोबारी अभिषेक झा के आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची है। अभिषेक झा मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट से चुनाव भी लड़ चुके हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story