बेटे ने अपने पिता की हत्या की रच डाली साजिश, शूटरों को दी थी चार लाख की सुपारी

रामगढ़ के पतरातु प्रखंड अंतर्गत भदानीनगर ओपी क्षेत्र के मतकमा गांव में सीसीएल कर्मी रामजी मुंडा पर गोली मारकर जानलेवा हमला करने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। सीसीएल कर्मी रामजी के बेटे ने ही पिता के हत्या की साजिश रची थी।

इस घटना ने बेटे-पिता के रिश्ते पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की जानकारी देते हुए पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि रामजी मुंडा के बड़ा बेटा अमित कुमार मुंडा ने ही जमीन व पिता की नौकरी पाने को लेकर पिता की हत्या कराने की साजिश रची थी।

इसके लिए उसने बकायदा चार लाख रुपये की सुपारी भी चेक के माध्यम से शूटरों को दिया था। शूटरों ने रामजी मुंडा पर उसके घर के समीप ही गोली मारी थी। गोली रामजी मुंडा के कंधे में लगी थी। फिलहाल, रामजी मुंडा खतरे से बाहर है। उनका इलाज रांची के सैम्फोर्ड अस्पताल में चल रहा है।

क्या थी वजह

घटना के पीछे जमीन व पिता की नौकरी अमित पाना चाहता था। हालांकि, अमित ने पूछताछ में पुलिस को यह भी बताया कि उसके पिता का एक महिला से अवैध संबंध था। इसके कारण वे घरवाले का ख्याल नहीं रखते थे। पिता घर का खर्चा–पानी भी नहीं देते थे। इसी कारण गुस्से में यह फैसला लिया था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story