Sony का जोरदार सेंसर के साथ मार्केट में लॉन्च हो गया है Poco X7 Pro फ़ोन, साथ लेकर आ गया 90W का फ्लैगशिप चार्जर

Sony का जोरदार सेंसर के साथ मार्केट में लॉन्च हो गया है Poco X7 Pro फ़ोन, साथ लेकर आ गया 90W का फ्लैगशिप चार्जर

Sony का जोरदार सेंसर के साथ मार्केट में लॉन्च हो गया है Poco X7 Pro फ़ोन, साथ लेकर आ गया 90W का फ्लैगशिप चार्जर POCO की बहुचर्चित स्मार्टफोन सीरीज POCO X7 के लॉन्च से पहले प्राइस के बारे में जानकारी लीक हो गई है। ग्लोबल लॉन्च से पहले कंपनी ने अधिकारिक रूप से इसके कई स्पेसिफिकेशंस कंफर्म कर दिए हैं। ग्लोबल मॉडल्स में MediaTek Dimensity 8400 Ultra जैसा पावरफुल चिपसेट होगा। डिवाइसेज में 6000mAh तक की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। 90W तक फास्ट चार्जिंग इनमें दी गई है। अब इन स्मार्टफोन्स के ग्लोबल प्राइस भी लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं किस कीमत में लॉन्च हो सकते हैं अपकमिंग पोको स्मार्टफोन्स।

Poco X7 और Poco X7 Pro फ़ोन फीचर्स डिटेल्स

Poco X7 5G में 6.67 इंच 1.5K कर्व्‍ड AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले है, जो 120Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ आ रहा है. इसमें कॉर्न‍िंग गोर‍िल्‍ला ग्‍लास व‍िक्‍टस 2 लगा है. वहीं Poco X7 Pro 5G में 6.73 इंच 1.5K फ्लैट AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले है. इसमें भी उतना ही र‍िफ्रेश रेट है. Poco X7 5G में MediaTek Dimensity 7300 Ultra च‍िपसेट लगा है. वहीं Pro वेर‍िएंट में MediaTek Dimensity 8400 Ultra SoC है. स्‍टैंडर्ड मॉडल में LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्‍टोरेज है और ये Android 14 आधार‍ित HyperOS आउट ऑफ बॉक्‍स के साथ आ रहा है. दूसरी ओर Poco X7 Pro 5G, Android 15 आधार‍ित HyperOS 2.0 पर चला है, ज‍िसमें LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्‍टोरेज की सुव‍िधा है. दोनों मॉडल के साथ तीन साल का ऑपरेट‍िंग स‍िस्‍टम अपग्रेड म‍िल रहा है और चार साल का सेक्‍योर‍िटी अपडेट.

इसे भी जाने :-चमचमाते लुक के साथ जोरदार माइलेज लेकर आ गयी है Toyota Fortuner कीमत में भारी कमी के साथ हुई लॉन्च

Sony का जोरदार सेंसर के साथ मार्केट में लॉन्च हो गया है Poco X7 Pro फ़ोन, साथ लेकर आ गया 90W का फ्लैगशिप चार्जर

Poco X7 Pro और Poco X7 फ़ोन कैमरा डिटेल्स

Poco X7 5G में 5500mAh की बैटरी है, जो 45W TurboCharge को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इससे फोन को लगभग 47 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो, Poco X7 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें f/1.59 अपर्चर, OIS और EIS दिया गया है. इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा भी है.आप इस फोन से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं Poco X7 Pro 5G में 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा है, जिसमें f/1.59 अपर्चर, OIS और EIS दिया गया है. इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री है. सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन से आप 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं

इसे भी जाने :-सबको अपने फीचर्स से दीवाना बनाने मार्केट में एंट्री ले ली है Maruti ertiga की 7 seater कार, कीमत बस इतनी

Poco X7 Pro फ़ोन कीमत

Poco X7 5G को भारत में दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस 8GB + 128GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन ग्लेशियर ग्रीन, कॉस्मिक सिल्वर और पोको येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

दूसरी ओर Poco X7 Pro 5G के बेस 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये, जबकि 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 28,999 रुपये है। इसे नेब्यूला ग्रीन, पोको येलो और ऑसिडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close