जल्द मिलेंगे 64 लाख से अधिक राशनकार्डधारी को साड़ी और धोती- लूंगी, तैयारी पूरी….

रांची राज्य के 64.69 लाख राशन कार्ड धारियों बीच को वर्ष 2022-23 में 2.58 करोड़ साड़ी, धोती लूंगी का वितरण की योजना तैयार कर ली गई है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने इसकी खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।सरकार की ओर से वर्ष के प्रथम और द्वितीय चरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं सरकार की ओर से 1.29 करोड़ साड़ी, 70.40लाख धोती और 51.60 लाख साड़ी की खरीद की जायेगी।

झारखंड के हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी योजना सोना सोबरन साड़ी धोती योजना में अधिक से अधिक लोगों तक ये योजना पहुंचाना है। लाभुक को लाभ दिलाने के उद्देश्य से खरीद की कवायद शुरू हो गई है। मालूम हो की इस योजना में 64 लाख से अधिक राशन कार्ड धारियों को ₹10 में साड़ी और धोती लूंगी दिया जाता है। जिसकी तैयारी पुरी कर ली गई है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की है योजना की शुरुआत

अक्टूबर महीने में टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित कंपनी को वर्क आर्डर दिया जाएगा। सरकार ने पिछले वर्ष सोना सोबरन साड़ी, धोती लूंगी योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत राशन कार्ड धारियों के बीच साल में दो बार ₹10 में साड़ी, धोती या लूंगी का वितरण किया जा रहा है। पीडीएस दुकानों के माध्यम से इसका वितरण होता है।

लाभुक को कैसे मिलता है लाभ

हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी योजना सोना सोबरन साड़ी, धोती लूंगी योजना ग्रामीण महिला पुरुष के लिए राहत लेकर आई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद इस योजना की मॉनिटरिंग करते हैं। लाभुक को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने राशन दुकानदारों को शिविर लगाकर वस्त्र वितरण करने का भी निर्देश दे चुके है। अधिक से अधिक लाभुक योजना का लाभ उठा सके इसके लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए गए कहा है कि राज्य के हर गरीब लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।

प्रमोशन ब्रेकिंग : नवरात्र के पहले इंजीनियरों को मिला प्रमोशन का गिफ्ट.... एक साथ 258 इंजीनियरों को मिली पदोन्नति

Related Articles

close