अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा में सपा नेता की अचानक बिगड़ी तबीयत, मौत
उत्तर प्रदेश : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की PDA साइकिल यात्रा में शामिल सपा नेता रवि भूषण यादव (राजन) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यात्रा के दौरान उन्हें प्लासियो के पास हार्ट अटैक हुआ। अखिलेश ने रवि भूषण को एंबुलेंस से मेदांता अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने रवि भूषण (46) को मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, अखिलेश यादव की अगुवाई में आज (30 अक्टूबर) समाजवादी पार्टी की तरफ से ‘PDA साइकिल यात्रा’ निकाली गई. लेकिन इस साइकिल यात्रा के दौरान पार्टी के एक नेता की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. सपा नेता ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में दम तोड़ दिया.
मृतक सपा नेता का नाम रवि भूषण राजन यादव है. वो सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे. इससे पहले केकेसी के पूर्व छात्र अध्यक्ष भी रहे हैं. रवि भूषण की हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है. साइकिल यात्रा के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी थी. जिसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें मेदांता में भर्ती कराया था. मगर इलाज के दौरान राजन का निधन हो गया.
रवि भूषण राजन के निधन से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई. पार्टी के कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है. बताया गया कि रवि भूषण भी अखिलेश की ‘PDA साइकिल यात्रा’ में शामिल हुए थे. तब वो एकदम ठीक-ठाक थे. लेकिन अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.