सावन की दूसरी सोमवारी: धनबाद भूईंफोड़ मंदिर में आस्था का उमड़ा जनसैलाब..

धनबाद : आज सावन माह का दुसरा सोमवार हैं। इस मौके पर भक्त सुबह से ही भोले बाबा की पूजा करने पहुंच रहे हैं। भक्तो की भीड़ लगी हैं। धनबाद के प्रसिद्ध शिव मंदिर भूईफोर में सुबह से ही दूर दराज से सभी भक्तगण पूजा करने पहुंचते हैं । भगवान शिव के दर्शन हेतु भक्तो की लम्बी लाइनें लगती हैं। श्रद्धालु भगवान का जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की प्रार्थना करते है।



धनबाद भुई फोर मंदिर

धनबाद के भूईफोर मंदिर में पूजा करके भक्त गण बहुत प्रसन्न हैं। उन्होने कहा कि कोरोना की वजह से 2 साल से मंदिर में पूजा की अनुमति नहीं थी।अब जाके अनुमती मिली है। इसको लेकर भक्तो में ज्यादा उत्साह देखने को मिला। जिला प्रशासन और मन्दिर प्रबंधन की तरफ से सुरक्षा और पूजा व्यवस्था का अच्छे से ख्याल रखा गया था।

धनबाद भुई फोर मंदिर

Related Articles