विश्व क्रिकेट में भारत का दबदबा, जय शाह बने ICC के नए चेयरमैन

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह को निर्विरोध आईसीसी का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। वह 1 दिसंबर 2024 से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। वह मौजूदा ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। वह आईसीसी के टॉप पद पर पहुंचने वाले पांचवें भारतीय हैं। इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र के आईसीसी अध्यक्ष बनने वाले व्यक्ति भी बन गए हैं।

आईसीसी के अध्यक्ष बनने के बाद अब उन्हें बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना पड़ेगा। बता दें कि वह 2019 से इस पद पर काबिज है। अक्टूबर महीने में भारतीय बोर्ड की बैठक होने वाली है, वह इसी बैठक में अपना इस्तीफा दे सकते हैं। जय शाह से पहले दिवंगत जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर ICC में शीर्ष पर काबिज होने वाले भारतीय रहे हैं।

ICC के नए चेयरमैन चुने जाने पर शाह ने कहा कि कहा, 'मैं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष बनने पर आभारी हूं. मैं ICC की टीम और उसके सदस्यों के साथ मिलकर क्रिकेट के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। फिलहाल क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट को बढ़ावा देना जरूरी है।'

Related Articles
Next Story