SP की कार दुर्घटनाग्रस्त: 150 की स्पीड में एसपी की कार ने इंजीनियर को मारी टक्कर, फुटबॉल की तरह उछलकर 20 फुट दूर गिरा, मौत

बालोतरा (राजस्थान)। SP की तेज रफ्तार कार ने इंजीनियर की जान ले ली। मामला राजस्थान के बालोतरा जिले की है। इंजीनियर का नाम किशोर सिह हैं। जानकारी के मुताबिक बालोतरा SP हरिशंकर की कार ने बाइक सवार आर्किटेक्ट इंजीनियर को टक्कर मार दी। जिससे वो 20 फीट उछलकर दूर जा गिरा। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के समय कार में SP हरिशंकर, गनर और ड्राइवर मौजूद थे। हादसा रविवार दोपहर करीब 12 बजे जसोल थाना इलाके में बालोतरा-आसोतरा रोड माजीवाल गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एसपी की कार 150 की स्पीड से आई और ओवरटेक करते वक्त बाइक को सामने से टक्कर मार दी। बाइक पर किशोर सिंह (28) पुत्र घेवरसिंह राजपुरोहित सवार थे।

बाड़मेर के बिच्छूकला (शिव विधानसभा क्षेत्र) के रहने वाले थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि किशोर सिंह 20 फीट तक उछलकर गिरा। किशोर बाइक से आसोतरा से बालोतरा की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बालोतरा एसपी हरिशंकर बालोतरा से सिवाना की ओर जा रहे थे. माजीवाला गांव के पास एसपी के ड्राइवर ने आगे चल रहे वाहन को अचानक ओवरटेक किया और बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस दौरान कार के एयरबैग खुल गए. इससे कार में सवार एसपी, गनमैन, कांस्टेबल समेत ड्राइवर चारों सुरक्षित बच गए।

पुलिस ने शव को नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक के परिजन व अन्य लोग मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं. मुआवजे समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर बालोतरा एएसपी सुभाष खोजा, डीएसपी नीरज शर्मा, पचपदरा डीएसपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. साथ ही पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने भी मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से हादसे की जानकार ली. पुलिस पीड़ित पक्ष को लगातार समझाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, समाज के लोग मुआवजे की मांग को लेकर डटे हुए हैं।

VIDEO:...जब लड़की की पेट से हजारों की संख्या में निकलने लगा सेफ्टी पिन, आपरेशन के दौरान डाक्टर भी रह गये हैरान

Related Articles

close