SSC CHSL Notification 2022: 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, एसएससी ने निकाली है इन पदों पर बंपर भर्तीयां, आज से ही करें आवेदन

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल सीएचएसएल एग्जाम 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार इस बार की परीक्षा का आयोजन 4500 रिक्तियों के लिए किया जाएगा। निर्धारित आयु सीमा 27 वर्ष की शर्त पूरा करने वाले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार को केंद्रीय मंत्रालयों व संगठन में सीधी भर्ती दिलाने वाली सीएचएसएल परीक्षा 2022 की अधिसूचना पिछले माह की 5 नवंबर को जारी होना था। लेकिन एसएसपी ने स्थिति को आगे बढ़ाते हुए 6 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किए जाने की घोषणा की थी।

अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन भी शुरू

आयोग द्वारा सीएचएसएल नोटिफिकेशन 2023 को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी वेबसाइट पर शुरू हो गई है। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 4 जनवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को 5 जनवरी तक निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि इसके बाद सबमिट किए गए आवेदन में आवश्यक सुधार या जरूरी संशोधन उम्मीदवार 10 जनवरी तक कर सकेंगे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story