SSP ने किया थानेदार को सस्पेंड: माकपा नेता की हत्या पर बवाल, गुस्साये लोगों ने किया सड़क जाम, शव के साथ चल रहा है प्रदर्शन

रांची: माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव के साथ रांची-गुमला मार्ग को जाम कर दिया है. हालांकि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जोर-शोर से काम कर रही है. आधा दर्जन से ज्यादा भू-माफियाओं को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं रांची एसएसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए नगड़ी थानेदार को निलंबित कर दिया है।

बुधवार की रात आक्रोशित भीड़ को समझा- बुझाकर रांची डीआईजी और एसएसपी ने वापस भेज दिया था और देर रात ही सुभाष मुंडा का पोस्टमार्टम भी रिम्स में करवा दिया गया था, लेकिन जैसे ही गुरुवार की सुबह सुभाष का शव दलादली पहुचा. स्थानीय एक बार फिर से आक्रोशित हो गए, उन्होंने सड़क पर उतरकर सुभाष के शव के साथ रांची-गुमला मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया है।
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. रांची पुलिस के कई अफसर मौके पर पहुंच भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. उधर रांची अन्य इलाके रातू, पिस्का मोड़, ओरमांझी सहित अन्य क्षेत्रों में भी आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया है. नगड़ी रेलवे ट्रैक को भी लोगों ने जाम कर दिया है.

सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि नगड़ी इलाके में इतनी बड़ी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया, लेकिन घटना के आधे घंटे बाद तक नगड़ी थानेदार को मामले की जानकारी तक नहीं थी. एसएसपी किशोर कौशल के अनुसार वारदात को लेकर नगड़ी थानेदार के द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है. यही वजह है कि रांची एसएसपी ने नगड़ी थानेदार ओम प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है. 2018 बैच के दारोगा रोहित कुमार को नगड़ी का नया थानेदार बनाया गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story