प्रसिद्ध तिलडीहा शक्तिपीठ मंदिर में मची भगदड़..कई घायल..17 हजार से भी ज्यादा....

बांका जिले के प्रसिद्ध तिलडीहा शक्तिपीठ में बलि के दौरान भगदड़ मच गई। कई लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में पूरी रात श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा और बलि के लिए इकट्ठा थी। हर वर्ष की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन के खासा इंतजाम किए गए थे। दोपहर 2:00 बजे तक मंदिर में 10 हजार बकरे (पाठा) की बलि दी जा चुकी थी। इसी दौरान बलि देने के लिए भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की। जब स्थिति नहीं संभली तो लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मंदिर में लाठीचार्ज करना पड़ा।

पाठा बलि के लिए जमा श्रद्धालु

डीएम और एसपी पहुंचे मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही जिले के डीएम अंशुल कुमार और एसपी डॉ सत्यप्रकाश मौके पर पहुंच गए हैं। मालूम हो की बांका और मुंगेर सीमा पर अवस्थित तिलडीहा शक्तिपीठ काफी मन्नत वाला प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ आम दिनों में भी काफी रहती है। नवरात्र के दौरान भी लोगों की काफी भीड़ उमड़ती है। विजयादशमी के मौके पर बलि देने वाले लोगों का तांता लगा रहता है। बुधवार को मंदिर में 17000 बलि चढ़ाने के लिए रसीद कटाई जा चुकी थी। रसीद कटाने वि संख्या से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों की भीड़ कितनी पहुंच गई? मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग से सुरक्षाबलों की प्रतिनियुक्ति की जाती है। आम दिनों में भी यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। फिलहाल मंदिर परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story