अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का राज्य सम्मेलन 24 – 25 सितंबर को होना तय, राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय…
रांची नवीन चौधरी की अध्यक्षता में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री रामाधार शर्मा ने केंद्र सरकार की जन विरोधी कर्मचारी नीति के खिलाफ गोल बंद होने की अपील की। झारखंड कर्मचारी महासंघ की बैठक में सभी जिलों से नेतृत्वकर्ता एवम सदस्य उपस्थित हुए। महामंत्री ने कहा 9 और 10 जुलाई को अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ की बैठक संपन्न हुई थी। उस बैठक में अनुबंध आउटसोर्सिंग और एनपीएस के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की गई थी ।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया राज्य महासंघ का राज्य सम्मेलन 24 और 25 सितंबर को रांची में कराया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से अखिलेश्वर पांडे, रामविलास सिंह, शर्मिला ठाकुर नवीन कुमार, अनिल सिंह, शशि पांडे, जसीम अख्तर, राजेश द्विवेदी, कामेश्वर प्रसाद, शिव नारायण महतो, मनोरंजन कुमार ,उमेश पांडे, शंभू नाथ पांडे, सुकुमार मरांडी, शिवाकांत पाठक, शैलेंद्र तिवारी सहित विशेष रूप में आमंत्रित सदस्य चंदन कुमार एवं अन्य मौजूद थे।