थाना प्रभारी व टीओपी प्रभारी सस्पेंड : डबल मर्डर केस में बड़ा एक्शन, जांच रिपोर्ट के आधार पर DIG ने की कार्रवाई, ये है पूरा मामला

रांची। मर्डर केस में थाना प्रभारी और टोओपी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि डलब मर्डर केस की जांच में दोनों पुलिस अधिकारियों ने लापरवाही बरती थी। DIG के निर्देश पर थाना प्रभारी ममता कुमारी और लालपुर टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार को निलंबित कर दिया गया है। रांची के चिरौंदी इलाके में डबल मर्डर हुआ था। मृतक मुकेश के भाई दिनेश ने यह खुलासा किया था कि उसने एक जुलाई 2023 को ही रांची के लालपुर थाने में आवेदन देकर जान का खतरा होने की बात पुलिस को बताई थी, लेकिन पुलिस ने उस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद उसके भाई और स्टाफ की हत्या कर दी गई। इस मामले में जांच के आदेश दिये गये थे।

जांच रिपोर्ट आने पर डीआईजी अनूप बिरथरे ने यह कार्रवाई की है। रांची SSP ने मामले की जांच करायी थी। जांच में आरोप की पुष्टि हुई कि मृतक मुकेश के भाई ने लालपुर थाना में धमकी मिलने का आवेदन दिया था, बावजूद थाना प्रभारी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस वजह से दोहरे हत्याकांड को अपराधी अंजाम देने में सफल हो गए।

आपको बता दें कि बरियातू में दो युवकों की हत्या हुई थी। मृतक के भाई दिनेश के मुताबिक रांची जूस सेंटर के मालिक अशोक गुप्ता और उसका एक सहयोगी मोटरसाइकिल पर सवार होकर लगातार रेकी कर रहे थे। संदिग्ध गतिविधि को देख उसने पहले मोरहाबादी मैदान स्थित लालपुर टीओपी को पूरे मामले की जानकारी दी. लालपुर टीओपी से उसे थाने में लिखित शिकायत देने को कहा। जिसके बाद एक जुलाई को रांची के लालपुर थाने में उसने लिखित शिकायत की थी। शिकायत में जान के खतरे की बात कही गयी थी। आरोप ये भी था कि अशोक गुप्ता के द्वारा मेरा पीछा किया जा रहा है, लेकिन लालपुर पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायत देने के कुछ दिन बाद ही उसके भाई और एक स्टाफ की हत्या कर दी गई।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story