छुट्टी मांगने पर थाना प्रभारी ने किया अभद्र व्यवहार, महिला सिपाही 50 से ज्यादा दवाएं घोलकर पी गई, हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर: बेला थाने की महिला सिपाही नेहा भारती ने मंगलवार की देर रात दवाओं की ओवरडोज खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। गंभीर स्थिति में उसे श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के आइसीयू भर्ती कराया गया है।

खुदकुशी के प्रयास से पहले उसने अपने हाथ से लिखा सुसाइड नोट भी अपनी जेब में छोड़ा था। इसमें छुट्टी मांगने पर बेला थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने व नौकरी फंसा देने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। सुसाइड नोट में उसने कहा है कि इससे वह डर गई और अपने को मारने का निश्चय किया। इसमें उसने अपने स्वजन व संबंधियों को निर्दोष बताया।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की संध्या महिला सिपाही अपने निजी कार्यों को लेकर बेला थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार के पास छुट्टी की अर्जी देने गई थी। इस पर तंज कसते हुए थानाध्यक्ष ने उसे छुट्टी देने से मना कर दिया। उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज का आरोप लगाया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story