अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर पथराव और आगजनी, दारोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल, 2 की हालत गंभीर
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर ब्लॉक में कई सालों से अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को हटाने पहुंची पुलिस पर टीम पर हमला हुआ. जिसमें दो पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें एलएनजेपीएन ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि यहां रह रहे लोगों को सरकार द्वार मनेर में जगह अवांटन किया गया है. नोटिस देने के बावजूद ये लोग यहां से हट नहीं रहे थे. जब पुलिस के टीम जगह को खाली कराने के पुलिस पहुंची तो उस पर हमला कर दिया गया. सामाजिक तत्वों ने कई झोपड़ियों में आग लगा दी. जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटे आई हैं. इस हमले में दो पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गये. बुरी तरह घायल दारोगा लाल बाबू यादव और फायर बिग्रेड के जवान संतोष को अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
जख्मी सभी पुलिस कर्मियों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो सिपाही की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस बीच आग ने विकराल रूप ले लिया. 100 अधिक झोंपड़ियों इसकी चपेट में आ गयीं. झोपड़ियों में रखे करीब एक दर्जन गैस सिलिंडरों में विस्फोट हो गया. इससे प्रखंड के पीछे का शीश चकानचूर हो गया. आगलगी में तीन बाइकें भी जल गयीं. करीब एक सौ महादलित परिवारों का कीमती सामान जल कर राख हो गया है.
2012 से ही प्रखंड कार्यालय परिसर में बसे हैं 159 परिवार
2012 में दियारा के पुरानी पानापुर पंचायत में गंगा के कटाव से विस्थापित होकर 159 महादलित परिवार प्रखंड परिसर में बसे गये थे. विस्थापित परिवारों ने पुनर्वास की मांग को लेकर कई बार सीओ कार्यालय का घेराव भी किया था.