स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पर पथराव, 4 हिरासत में
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पर देर रात पथराव और हंगामा करने वाले तीन युवकों को कदमा पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस सभी से थाने में पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार 25-26 नवंबर की रात 2 बजे मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास के बाहर नशे की हालत में कार सवार चार युवक पहुंचे और पथराव किया.
इसके अलावा युवकों ने पास ही रखे प्लास्टिक के डिवाईडर भी दरवाजे पर फेंके. घटना की शिकायत कदमा पुलिस से की गई. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को पकड़कर थाना ले गई, जहां सभी से पूछताछ की जा रही है.