झारखण्ड : रांची से पटना जा रही ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी…आरपीएफ जांच में जुटी

Stone pelting on train going from Ranchi to Patna...RPF engaged in investigation

आए दिन ट्रेनों में पथराव की खबरें आम होती जा रही है. कई ट्रेनों पर बाहर से पत्थर फेंके जा रहे हैं.बता दें रांची से पटना जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस पर जमकर पत्थरबाजी हुई। अचानक हुई घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन की खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया। कई पत्थर ट्रेन के अंदर बिखर गये।

क्या है पूरा मामला

घटना को लेकर यात्रियों ने बताया कि कुछ लोग आरक्षित सीट पर बैठे थे। जिस यात्री की सीट थी, उसके आने पर पहले से बैठे यात्री ने कहा कि पहाड़पुर में उतर जएंगे।पहाड़पुर आने के बाद भी नहीं उतरे तो उनसे सीट खाली करने को कहा गया। इसे लेकर उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए बुजुर्ग यात्रियों से भी दुर्व्यवहार किया और अपशब्द कहे। कुछ देर बाद ट्रेन रुकते ही उन यात्रियों ने नीचे उतर कर पथराव शुरू कर दिया।

घटना गया के पास शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट के पास की है। धनबाद आरपीएफ को एक्स पर घटना की जानकारी दी गई है।

Related Articles