तूफान रेमल से मौत का तांडव, 15 से ज्यादा लोगों की हुई मौत, कई जगहों पर पेड़ गिरे, घरों में घुसा पानी

impact of storm ramal: तूफान रेमल ने जबरदस्त असर दिखाया है। 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा के साथ, गंभीर चक्रवाती तूफान 'रेमल' बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों से टकराया. इस दौरान भारी बारिश हुई, जिससे घरों और खेतों में पानी भर गया. चक्रवाती तूफान 'रेमल' तबाही के कई निशान छोड़ गया. सामने आया है कि तूफान से जनहानि भी हुई है. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है और कुछ घायल अस्पताल में भर्ती हैं.

चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ रविवार रात बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के बीच तट से टकरा गया है। इसका असर देश की कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। तेलंगाना के कई इलाकों में रविवार रात आए तेज आंधी-तूफान व भारी बारिश की चपेट में आकर 13 लोगों की मौत हो गई। राज्य की राजधानी हैदराबाद समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश ने कहर बरपाया। कोलकाता में तेज तूफान से पेड़ उखाड़ गए और बिजली के खंभों को गिरा दिया है। भीषण चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ से 51 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

बंगाल में 6 की मौत
सामने आया है कि रेमल तूफान से 6 लोगों की मृत्यु हो गई. एक व्यक्ति की कोलकाता में दीवार गिरने के कारण मौत हुई और एक व्यक्ति की मृत्यु दक्षिण-24-परगना में पेड़ गिरने के कारण हो गई. दो लोगों की मौत पूर्व बर्धमान में हुई है. सामने आया है कि बिजली गिरने से दोनों की मौत हुई है. वहीं, कैनिंग में पेड़ गिरने से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story