अजब-गजब मास्टर साहब: शिक्षक भर्ती का फार्म भरकर चला गया मुंबई कमाने, लौटा तो बन गया था BPSC टीचर, खुली पोल तो भागा

कटिहार। एक फर्जी मास्टर की सारी होशियारी ही निकल गयी। मधुबनी से कटिहार आये फर्जी मास्साब की चालाकी सामने आने के बाद, भाग रहे युवक को कर्मचारियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। दरअसल BPSC शिक्षक बहाली TRE-2 का अंतिम चरण में आज सभी सफल अभ्यर्थियों का चेहरा मिलान और अंगूठा मिलान विभाग के द्वारा किया जा रहा था। मौके पर कार्यरत पुलिस बल और दंडाधिकारी मौजूद थे।

इसी बीच फुलपरास थाना क्षेत्र के सुग्गापट्टी गांव का ओंकार नाथ भिंडवार पहुंच गया और अपना चेहरा और अंगूठा मिलान कराने लगा। जैसे ही इसका चेहरा मिलान किया गया तो वहां विभागीय टैब पर दूसरे का चेहरा और अंगूठा का निशान आ गया। फर्जीवाड़े का खुलासा होते देख ओंकार नाथ भिंडवार ने आव देखा न दाव, मौके से भागने लगा। लेकिन जांच स्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने दौड़कर इस पकड़ लिया।

फर्जी शिक्षक ओंकार नाथ भिंडवार ने अपने फर्जीवाड़े को स्वीकार कर लिया। अपनी सफाई में कहा कि मैं खुद एग्जाम के पहले फॉर्म भरकर मुंबई काम करने चला गया था। इधर BPSC TRE - 2 की परीक्षा में मेरे पिताजी और परिवार वालों ने किसी और से परीक्षा दिलवा दिया।घटना के बाद पूरा शिक्षा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। लगे हाथ अधिकारियों ने खुद अपने चैंबर में इस फर्जी शिक्षक का चेहरा और अंगूठा के मिलान करवाया। लेकिन दोनों में से कोई भी मिलान नहीं हो पाया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story